काशीपुर मेें भव्य होगा दीपोत्सव का आयोजन
काशीपुर: काशीपुर में विश्व हिंदू परिषद के केके अग्रवाल के आवास पर श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि श्री राम मंदिर के लोकार्पण के दिन काशीपुर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के केके अग्रवाल के आवास पर रविवार को श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि श्री राम मंदिर के लोकार्पण के दिन काशीपुर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रंगोली सजाई जाएगी और सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान काशीपुर से अयोध्या के लिए सीधी वॉल्वो बस और ट्रेन चलाने की भी मांग की गई ताकि अधिक से अधिक लोग अयोध्या जाकर श्रीराम मंदिर के दर्शन कर सकें। बैठक में राघवेंद्र प्रसाद नागर, राजेंद्र प्रसाद राय, महेश अग्निहोत्री, दिनेश चंद्र पांडे, मदन मोहन गोले, अशोक अग्रवाल पेरिया, आरके अग्रवाल, चंद्रभान सिंह आदि थे।