डीएम का आदेशःसमस्त अधिकारियों/कर्मचारियों कृपया ध्यान दें
रुद्रपुर: जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों निर्देशित किया है कि लोक सभा निर्वाचन-2024 पूर्ण होेने तक अपने-अपने मुख्यालय में बने रहेगें एवं कार्यालय उपरान्त भी मुख्यालय/दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क में रहेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकें। उन्होने कहा है कि यदि कोई अधिकारी विभागीय आयोजित बैठक में प्रतिभाग किये जाने हेतु जनपद से बाहर जाते है ते उसकी सूचना लिखित रूप से या दूरभाष पर अनुमति लेने के उपरान्त मुख्यालय छोड़ेगें। उन्होने कहा कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश भी मेरे संज्ञान में लिये बिना स्वीकृत न किया जाय। उन्होने सख्त निर्देश दिये है कि यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी उनके बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहता है एवं मोबाईल के स्विच आफॅ होने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।