नैनीताल पुलिस ने लौटाई लोगों के चेहरे की मुस्कान
हल्द्वानी: पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम ने लाखों रूपए कीमत के मोबाइल फोन लौटा लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। बरामद मोबाइल फोन आज उनके स्वामियों को सौंप दिए गए। यह सभी फोन देश के अलग-अलग प्रांतों से बरामद किए गए हैं। सोमवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में एसएसपी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कई लोगों को उनके खोये फोन उन्हें वापस सौंपे। बताया कि बाकी लोगों को मोबाइल सेल से फोन लौटा दिए जाएंगे। पुलिस अब तक करो़ड़ों रूपए के मोबाइल फोन ढूंढ कर लोगों को वापस कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने 256 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया है।