पॉलीथिन गोदाम में कुमाऊं आयक्त ने मारा छापा,50 कुंतल पॉलीथिन बरामद
हल्द्वानी: मंडलायुक्त दीपक रावत ने बनभूलपुरा स्थित गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है। आयुक्त के छापे से हड़कंच मच गया। गोदाम से तकरीबन 50 कुंतल के आसपास पॉलीथिन बरामद हुई है। वहीं आयुक्त ने कई अन्य स्थानों पर भी छापा मारा। आयुक्त ने बिल्डिंग में बने कई गोदामों को सील कर दिया। साथ ही गोदाम स्वामी से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।
यहां पर उल्लेख कर दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूरे देश में पॉलीथिन उत्पादों पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। बैन लगने के बाद भी कई जगहों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन धड़ल्ले से बेची जा रही है। वहीं दूसरी ओर पॉलीथिन के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सख्ती बरती जा रही है। प्रशासन शहर में कई जगहों पर छापेमारी कर अब तक भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर लाखों रूपए का जुर्माना वसूल कर चुका है। इधर, रविवार को आयुक्त दीपक रावत ने प्रशासन और पुलिस बले के साथ किदवई नगर में मस्जिद के पास से एक गोदाम में औचक छापा मार दिया। गोदाम मे भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई है। प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं जिस बिल्डिंग के गोदाम में पॉलीथिन मिली है उसे कर दिया गया है। साथ ही गोदाम से लगे दूसरे कमरों में भी प्रशासन ने ताला ठोक दिया है। इसके बाद आयुक्त ने किदवई नगर में भी एक मेडिकल स्टोर में छपा मारा। आयुक्त ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छापामारी के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, बलभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, जेई विकास प्राधिकरण अंकित बोरा समेत नगर निगम और प्रशासन की टीम शामिल रही।