काशीपुर ब्लॉक में कार्यरत जेई दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
काशीपुर: विजिलेंस की टीम ने मनरेगा में हुए काम की एमबी बनाने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गांव कनकपुर के प्रधान विजयपाल ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में मनरेगा में छह-सात काम हुए हैं। इन कामों की एमबी तैयार करने के लिए काशीपुर ब्लॉक में कार्यरत मनरेगा के जेई फईम सैफी दस हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन के निर्देश पर विजिलेंस के निरीक्षक हेम पांडे के नेतृत्व में टीम ने शिकायतकर्ता को साथ लेकर जेई फईम सैफी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया