स्थानीय युवाओं ने पालिकाध्सक्ष गित्ते के नेतृत्व में चीनी मिल के जीएम को सौंपा ज्ञापन
बाजपुर: सहकारी चीनी मिल एव आसवनी में उच्च पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को फिटमेन्ट एवं रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगार नवयुवकों को नियुक्ति दिये जाने की माँग को लेकर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने चीनी मिल प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि बाजपुर सहकारी चीनी मिल/आसवनी में विगत कई वर्षों से उच्च पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को फिटमेन्ट का लाभ नहीं मिल पाया है। फिटमेन्ट प्रक्रिया को यथाशीघ्र प्रारम्भ कर कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। सहकारी चीनी मिल/आसवनी में लगभग 600 पद रिक्त चल रहे हैं। जिन पर बाजपुर क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जायें। ठेकेदारी/आउटसोर्स को खत्म कर स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किये जायें। बाजपुर सहकारी चीनी मिल लगाने का उद्देश्य ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का था, इसलिए माँगों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र पूर्ण किया जायें। पालिकाध्यक्ष गित्ते ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द माँगें पूर्ण न होने पर बाजपुर के युवाओं एवं चीनी मिल/आसवनी कर्मचारियों को साथ लेकर गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी चीनी मिल प्रशासन की होगी। चीनी मिल प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन से पत्राचार कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में वीरसैन राठी, अवधेश कुमार यादव, कुलवंत सिंह, सुनील यादव,जनार्दन,पवन, मछन्दर,अप्पू, सुरेन्द्र,मुकेश तिवारी, विशारत,जुनैद,फिरासत,मुसाफिर, राजू, दिनेश,इसराईल,दीपक आदि थे।