उधम सिंह नगररुद्रपुर

सीडीओ ने केन्द्र,राज्य व जिला योजना से संबंधित समीक्षा बैठक कर दिये दिशा निर्देश

रूद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक अवमुक्त प्रथम किस्त को सतप्रतिशत खर्च नही किया है वे विभाग 15 जनवरी तक सतप्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से दिलाने हेतु सभी अधिकारी जनपद में प्रस्तावित एवं गतिशील कार्यों एवं योजनाओं के कार्यो में तेजी लाते हुये ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभागों को द्वितीय किस्त भी आवंटन कर दिया गया है, इस लिये सभी सम्बन्धित विभाग विकास कार्यो में तेजी लाते हुये योजनाओं को समय से पूर्ण करें। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लोक सभा निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया भी गतिमान है इस लिये जिन विभागों द्वारा टेण्डर आदि की प्रक्रिया की जानी है वे समय से पूर्ण कर ले।
उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन योजनाओें को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही सभी सेक्टर में आवंटित धनराशि का समय से सदुपयोग करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो व आवंटित धनराशि के सापेक्ष खर्च की जा रही धनराशि की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप प्रत्येक माह की प्रथम सप्ताह में डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल ने बताया कि केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत जनपद हेतु अनुमोदित 87446.76 लाख धनराशि के उपरांत शासन से अवमुक्त धनराशि 61436.88 लाख रूपये के सापेक्ष 47515.35 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जोकि 77.34 प्रतिशत है। राज्य सैक्टर में 36016.65 लाख अनुमोदित उपरांत शासन से अवमुक्त 30643.33 लाख रूपये के सापेक्ष 21102.16 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 68.86 प्रतिशत है। जिला योजनान्तर्गत 6867.77 लाख अनुमोदित के उपरांत शासन से अवमुक्त 6867.77 लाख रूपये के सापेक्ष 2210.38 लाख रूपये की धानराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 32.18 प्रतिशत है।
बैठक में पीडी हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, सहायक आयुक्त गन्ना कपिल मोहन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *