स्कूल के वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजेश कुमार
बाजपुर: मुंडिया पिस्तोर मे “यूके पब्लिक स्कूल” के वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पहुंचे राजेश कुमार ने कहा बच्चों आप ही इस देश का भविष्य हो आप मन लगाकर पढ़ाई करो,गुरु ,माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए,गरीबी भी बाधक नहीं है।अगर हम मेहनत मन लगाकर करते हैं किसी भी क्षेत्र मे निश्चय ही सफलता प्राप्त कर लेगे। इस मौके पर यूके पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों को वार्षिक उत्सव पर बधाई व शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रधानाचार्य जानकी पांडे,सुशील दिवेदी, दीपक शर्मा, छवाड़ दीदी,अमित चौहन,भुवन पांडे,गुलशन,आशिया, उमर, आरजू, काशिश, साजिदा, नसीरा,बबिता, आदि थे।